
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
नगरीय निकाय चुनाव में हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सर फुटौव्वल शुरू हो गया है। एक तरफ जहां इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के बड़े नेताओं में बागी बोल शुरू हो गये हैं। आज पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने भी प्रदेश नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया था। अब उन्हें पार्टी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
अब पार्टी पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के खिलाफ कार्रवाई के मूड में है। कुलदीप जुनेजा ने दीपक बैज को लेकर बयान दिया था। इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदु ने कहा है कि प्रदेश प्रभारी प्रदेश सह प्रभारी दोनों को जानकारी दी जा चुकी है। कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ नोटिस जारी कर रही है। तीन दिन में उन्हें जवाब देना होगा।

कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ पर दिया था बयान…
नगरीय निकाय चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग उठाई थी। कुलदीप जुनेजा ने कहा था कि, नगरीय निकाय चुनाव में मैंने सिर्फ एक टिकट मांगा, मैंने आकाश तिवारी के लिए टिकट मांगा था, लेकिन नहीं दी गई। अब आकाश तिवारी निर्दलीय चुनाव जीतकर पार्षद बन गए हैं। श्री जुनेजा ने साफ तौर पर कहा कि, मैंने हाईकमान को पत्र लिखा है, जल्द नेतृत्व में बदलाव होगा।