
CG CRIME.NEWS
जिला पंचायत क्रमांक 1 में सुनीता हिरदेश कश्यप जीत के करीब पहुंची, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में कांग्रेस नेता श्री हिरदेश कश्यप की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता हृदय कश्यप पतंग छाप से चुनाव लड़ रही है, उनको लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय

कांग्रेस कमेटी, (प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात )का एवं उनके समर्थकों का भी समर्थन प्राप्त है पूरे क्षेत्र में सुनीताहिरदेश कश्यप एवं उनके पतंग छाप का सभी वर्गों से समर्थन प्राप्त हो रहा है ,क्षेत्र में सुनीता हृदय कश्यप के पक्ष में एक तरफा माहौल व्याप्त है, लोगों के जुबान पर

सिर्फ पतंग छाप की ही चर्चा जिला पंचायत क्रमांक क्षेत्र -1, में चल रही है, सुनीता हिदेश कश्यप को त्रिलोक श्रीवास एवं उनके धर्मपत्नी वर्तमान में जिला पंचायत क्रमांक एक के सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के कार्य एवं व्यवहार का भरपूर लाभ मिल रहा है ,जिससे उनकी जीत पक्की मानी जा रही है ll