
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर/ जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का रविवार को तृतीय और अन्तिम चरण में तखतपुर और कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने गांव की सरकार बनाने के लिए भारी उत्साह दिखाया। युवक-युवतियां, महिलाएं, पुरूष से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपने सारे काम छोड़कर मतदान को गंभीरता से लेते हुए मतदान किया।


तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चनाडोंगरी में सुबह 6 बजे से पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत के प्रत्याशी मतदान केंद्र पहुंच गए। वे मतदान केंद्र के गेट के सामने मतदाताओं से हाथ जोड़कर वोट देने की अपील करते नजर आए।इससे पहले सुबह से ही प्रत्याशियों ने ग्रामीणों को मतदान केंद्र तक लेकर आने के लिए अपने-अपने वाहनों को भेज दिया था।
मतदाता उत्तम कुमार सक्सेना..
मतदाताओं ने भी इस सुविधा का लाभ उठाया और प्रत्याशियों की गाड़ी में बैठकर मतदान केंद्र पहुंचते रहे और जमकर मतदान किया। कई मतदाता घर से पैदल चलकर बूथ तक पहुंचे और नियमानुसार लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार किया। फिर बूथ के अंदर घुसकर मनपसंद प्रत्याशी को वोट देकर अपने कर्तव्य को पूरा किया। जैसे-जैसे समय निकलता गया वैसे-वैसे मतदाताओं की भीड़ बढ़ती गईं।



75 साल की महिला लाठी के सहारे आई और किया मतदान..
75 साल की महिला मतदाता लाठी टेंकते हुए धीरे-धीरे बूथ तक पहुंची और मतदान किया। गेट के बाहर सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई थी। सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने में लगे रहे। किसी प्रत्याशी ने हाथ जोड़कर तो किसी ने पैर पकड़कर निवेदन किया। केंद्र के आसपास स्टॉल लगाए गए, जहां सभी प्रत्याशियों द्वारा वोट डालने वाले मतदाताओं के लिए नास्ते की व्यवस्था की गई थी। नास्ता करने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर जाने के लिए रवाना हो गए।

मतदान के लिए केंद्रों में रही चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था..
छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव पूर्ण होने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जिनमें मुख्य भूमिका शहर से आए पुलिस विभाग के अधिकारियों जवानों की रही। इस विषय में एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि तखतपुर और कोटा जनपद में कूल 700 मतदान केंद्र बने हुए हैं। जहा अभी 3 बजे के बाद तक कोई भी घटना घटित होने का शिकायत नही मिला है। जहा भी थोड़ा बहुत विवाद की स्थिति बनती है तुरंत पुलिस पेट्रोलिंग भेज कर शांत करा दिया जाता है।


तखतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के प्रत्याशी मनहरन लाल कौशिक और प्रत्याशी मनीष कौशिक ने अधिकारियो पर आरोप लगाते हुवे कहा कि जो भी लोग मतदान करने जा रहे है। मतदान करते हुए उसका फोटो खींचकर आकर प्रत्याशी को दिख रहे हैं उसके बाद उनसे पैसा लिया जा रहा है।
वही जब मीडिया कर्मियों द्वारा इस सम्बन्ध में पीठासीन अधिकारियों से जानकारी ली गईं तो उन्होने इस प्रकार के कृत्य नही होने की बात कही है।