
ग्राम पंचायत नगपुरा और मातिनपुर में हुआ एम वाई एल संस्था द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का निशुल्क आयोजन दिनांक 11 मार्च 2025 को एम वाई एल ऑर्गेनिक संस्था द्वारा ग्राम पंचायत नगपुरा और ग्राम मोतिनपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत नगपुरा और मोतिनपुर के सरपंच महोदय श्री प्रहलाद पोते जी और कोटवार श्री स्वरूप दास एवं अनूप दास

के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें एम ए एल संस्था के सीनियर्स मिस्टर सुखसागर साहू एवं रितेश धृतलहरे और उनकी टीम संतोषी यादव, उमेश मनहर, मुस्कान जोशी, सिमरन जांगड़े, लक्ष्मी माहौर, गोपाल देवांगन एवं निधि गहिरे ,दामिनी मरकाम के द्वारा 73 ग्राम वासियों का निशुल्क फुल बॉडी हेल्थ चेकअप किया गया।आगे भविष्य में हम एम वाई एल ऑर्गेनिक परिवार ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन समाज को स्वस्थ एवं जागरूक बनाने के लिए करते रहेंगे।।