
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
शासकीय पूर्व माध्यमिक-शाला हरदी के प्रधानपाठक श्री उमेंद कुमार कौशिक के नेतृत्व में शाला के बच्चों द्वारा जनपद क्षेत्र क्रमांक-19 धौराभाटा के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य श्रीमती सरस्वती यादव जो कि ग्राम हरदी से ही है,


का सम्मान किये, साथ ही सरपंच श्री मनीराम ध्रुव ,पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि ग्राम पंचायत हरदी श्री मनोज यादव,उपसरपंच श्रीमती माया यादव जी का शिक्षकों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।एवं शाला परिवार के द्वारा कक्षा 8वी के अध्ययनरत विद्यार्थियों को विदाई भी दिया गया। जिसमें शाला परिवार के द्वारा बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ नम आंखों से विदाई दिया गया।

कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला हरदी से प्रधानपाठक श्री उमेंद कुमार कौशिक, शिक्षक.श्रीमती सविता वर्मा श्रीमती कविता साहू श्रीमती शुचिता रॉय श्री दुर्गेश साहू उपस्थित रहे।.