
Bilaspur / शादी के बाद खुशहाल जीवन की उम्मीद लिए एक महिला की जिंदगी तबाह हो गई जब दहेज की मांग पूरी न करने पर पति ने उसे घर से निकाल दिया। तारबाहर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की शादी दिसंबर 2022 में दुर्ग के सुपेला निवासी नासीर अली से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने दहेज में बाइक की मांग शुरू कर दी। मायके की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण जब महिला ने बाइक लाने से इनकार किया, तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़िता ने रिश्ते को निभाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन सास और पति की प्रताड़ना बढ़ती गई। आखिरकार, पति ने तीन बार “तलाक” बोलकर महिला को घर से निकाल दिया। यह घटना दोबारा तब हुई जब पति ने पहले सुधार का वादा कर उसे वापस बुलाया, लेकिन फिर वही अत्याचार दोहराया गया।
अब महिला ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी नासीर अली और उसकी मां के खिलाफ BNS की धाराएं 115(2), 85, 296, 3, 5, 4-MWO और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।