
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / जिले में संचालित चेतना अभियान के तहत कोनी और पचपेड़ी थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 133 लीटर अवैध शराब जब्त की है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
कोनी थाना पुलिस ने ग्राम जलसो भूरीभाठा नहर के पास देशी शराब बेचते संदीप कैवर्त्य (उम्र 21 वर्ष) को रंगे हाथ पकड़ा। उसके कब्जे से 50 लीटर देशी प्लेन शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब ₹4000 आंकी गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल तिवारी के निर्देशन में प्रआर. रमेश पटनायक, आरक्षक अनुज जांगड़े और राकेश खांडे शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

वहीं पचपेड़ी पुलिस ने करनलाल गोंड (22), सुकृत गोंड (21) और राजकुमार वर्मा उर्फ चिकारा (50) के कब्जे से कुल 83 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। करनलाल से 27 लीटर, सुकृत से 28 लीटर और राजकुमार से 28 लीटर शराब जब्त की गई।
थाना प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक हरेंद्र खुटे, किशन वाणी, आरक्षक गजपाल, उमेद्र, बसंत भारद्वाज और नरसिंह ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया और 28 जून को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस की यह सख्ती जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति का स्पष्ट संकेत है। चेतना अभियान के तहत आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।