
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
कोरबा / करतला थाना क्षेत्र से एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी पर धोखाधड़ी और वैवाहिक दायित्वों से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया है। ग्राम गेरांव निवासी सरवन कुमार राठिया (26 वर्ष) ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाना और कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
सरवन कुमार का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को कोरबा के एक अस्पताल में नौकरी दिलवाई थी। नौकरी लगने के लगभग छह महीने बाद, पत्नी ने घर लौटने से इनकार कर दिया और अब वह कोरबा के ही एक अन्य युवक के साथ रह रही है। पति का कहना है कि पत्नी अब उनके साथ रहने को तैयार नहीं है और वैवाहिक जिम्मेदारियों से भी पूरी तरह पीछे हट चुकी है।
गहने, नकदी और स्कूटी भी साथ ले गई
सरवन का कहना है कि उसकी पत्नी घर से जाते वक्त सोने का हार, चांदी की पायलें, नकदी और एक नई स्कूटी भी साथ ले गई, जो उसने पत्नी के लिए ही खरीदी थी। सरवन ने पुलिस से मांग की है कि उसे न्याय दिलाया जाए और उसकी सम्पत्ति वापस दिलवाई जाए।
पुलिस जांच में जुटी
करतला थाना पुलिस ने सरवन की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला न केवल वैवाहिक बेवफाई से जुड़ा है, बल्कि इसमें व्यक्तिगत संपत्ति के दावे और विवाद भी शामिल हैं।
प्रशासन से न्याय की मांग
सरवन कुमार ने जिला प्रशासन से भी अपील की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उसे न्याय दिलाया जाए। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही तय होगा कि इस प्रकरण में कौन दोषी है और क्या कार्रवाई की जाएगी।