
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur / एक ओर जहां सरकार विकास कार्य की बात को लेकर योजनाओं को बता रही हैं और दूसरी ओर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वच्छता अभियान चला रही है. वहीं बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेंवार की मुख्य सड़क का हाल बेहाल है गांव निवासी सड़क पर कीचड़ ओर जलजमाव के कारण आवागमन की परेशानियों से जूझ रहे है स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सेंवार गांव की आबादी लगभग एक हजार है. उसके बाद भी गांव में विकास के नाम पर न के बराबर काम हुआ है. गांव के मुख्य मार्ग पर नाली नहीं
जिसके चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रह रहा है. वहीं नाले के पानी से पूरा रास्ता कीचड़ से भर गया है. जिससे आये दिन भी लोग गिरकर घायल चोट ग्रसित हो रहे है गांव के अन्य रास्ते भी सही नहीं हुए हैं. यह गांव के मुख्य रास्तों में से एक हैं. बरसात के दिनों में इस मार्ग हर समय पानी भरा रहता हैं, जिसमें आए दिन दोपहिया वाहन चालक के साथ बच्चों के साथ बुजुर्ग लोग फिसलकर चोटिल हो जाते है. ग्रामीण ने बताया कि कीचड़ भरा रास्ता होने के कारण बड़ों के साथ बच्चों को निकलने में भारी परेशानी होती है. गांव के मुख्य रास्ते पर गंदगी की समस्या को लेकर अगर आने वाले समय मे यह सड़क की स्थिति ठीक नहीं होती है और कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार होगा कौन? ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा जिम्मेदार मौन नजर आ रहे हैं