
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
थाना चकरभाठा / युवक की लाश मिलने से छेत्र में फैली सनसनी

बिलासपुर/ आपको बतादे कि पूरा मामला बिलासपुर के चकरभाठा थाना छेत्र का है, जहा पर चकरभाठा के धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर के बाजू में श्री राम ऑटो पार्ट्स के समीप एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृत युवक की पहचान जोनी सौरा पिता चैतराम सौरा के रुप में हुई है। जो अचानकपुर वार्ड नंबर 05 बोदरी का ही निवासी बताया जा रहा है । शव होने की सूचना पर स्थानीय थाने के थाना प्रभारी निरीक्षण रविन्द्र अनंत, ASI जीवन जायसवाल, एव सऊनि अमर चंद्रा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृत युवक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। जहां युवक के परिजन कुछ नहीं बता सके,कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत घटनास्थल से शव
अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल बिल्हा भेज दिया।

चकरभाठा थाना प्रभारी ने बातचीत के दैरान बताया कि पुलिस घटना के हर बिंदु पर कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। शव को देखने के लिए लोगो की भीड़ लगी हुईं थीं।
प्रकरण के उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक चकरभाठा रविन्द्र अनंत,ASI जीवन जायसवाल, सउनि अमर चंद्रा,आरक्षक योगेन्द्र खुटे, जय भोसले, राजेन्द्र डाहीरे की अहम भूमिका रही।