
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर / दिनांक 24-11-2024 को पुराना बस स्टैंड मैं जगन्नाथ मंगलम शादी भवन में कश्यप परिवार का शादी का कार्यक्रम था जिसमें रात्रि करीबन 12:30 से 1:00 बजे के बीच बारात स्वागत के दौरान कुछ् आमंत्रित लोगो के पार्टी में अंदर जाने की बात को लेकर दोनो पक्षों मे विवाद हुआ

जिस पर दोनों पक्षों के द्वारा आपस मे मारपीट किया गया जिसमें एक पक्ष की ओर से प्रार्थी शैलेंद्र कश्यप की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध 296, 351(2),115(2),3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा दूसरे पक्ष की ओर से प्रार्थी राजा कश्यप की रिपोर्ट पर पांच आरोपियों के विरुद् 296,351(2), 115(2) ,191(2) BNS की धारा के तहत बल्वा का अपराध पंजीबद्ध किया गया है