
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / किसानों के हित में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल आज मस्तूरी ब्लॉक पहुंचे। वहां उन्होंने आरएईओ, पटवारी और सहकारी समिति प्रबंधकों की संयुक्त बैठक लेकर एग्रीस्टेक पंजीयन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जल संरक्षण और भूमि बंटांकन जैसे विषयों पर विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की।
कलेक्टर ने कहा कि कृषि योजनाओं में पारदर्शिता, समयबद्धता और किसानों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने एग्रीस्टेक योजना के तहत किसान पंजीयन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए बताया कि अभी तक केवल 44.9 प्रतिशत पंजीयन ही हो सका है, जो असंतोषजनक है। उन्होंने गांववार प्रगति की समीक्षा करते हुए कृषि व राजस्व विभाग को मिलकर शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गांव-गांव में पंजीयन शिविर लगाने को भी कहा गया।

फसल बीमा योजना की चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अंतिम तिथि पूर्व सभी पात्र कृषकों का बीमा अनिवार्य रूप से कराया जाए। इसके लिए किसानों को जागरूक करने हेतु व्यापक अभियान चलाने और उन्हें बीमा का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

जल संरक्षण पर जोर देते हुए उन्होंने कृषि, ग्रामीण विकास और जल संसाधन विभाग को समन्वय कर वर्षा जल संचयन की कार्ययोजना बनाने को कहा। गांवों में जल उपयोग को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाने और संगोष्ठी आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
भूमि बंटांकन और सीमांकन के लंबित मामलों पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण हो। त्रुटि सुधार के कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाए और संबंधित पटवारियों की जिम्मेदारी तय की जाए।
इस समीक्षा बैठक में एसडीएम श्री प्रवेश पैकरा, कृषि उप संचालक श्री पी.डी. हथेश्वर, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।