
bilaspur crime आत्महत्या के लिए पत्नी को मजबूर करने वाले आरोपी पति पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर /अंकित देवांगन ने मर्ग सुचना दर्ज कराई कि आज सुबह करीब 10.00 बजे सुलोचना देवांगन घर के कमरे में सीलिंग फेन में फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, सूचना पर मर्ग क्र. 50/25 धारा 194 बी एन एस एस दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही कर अग्रिम जांच कार्यवाही में पुलिस ने लिया जांच

दौरान मृतिका सुलोचना देवांगन के परिजनों के कथन एवं जांच पर पुलिस ने पाया कि सुलोचना देवांगन एवं अंकित देवांगन का विवाह फरवरी 2023 में हुआ था जिनका एक लड़की कायरा देवांगन है, सुलोचना देवांगन का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता था जो ईलाज कराने के लिए अपने पति अंकित देवांगन को बोलती थी जिसे ईलाज नहीं कराता था एवं अनपढ़ है कहकर मानसिक व शारीरिक रूप से आये दिन प्रताड़ित करता था, जिससे परेशान होकर सुलोचना देवांगन ने फांसी लगाकर आत्महत्या
की है। थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय द्वारा प्रकरण के जांचकर्ता प्र.आर. विजय पाण्डेय को अपराध पंजीबद्ध करने निर्देशित किये जिस पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना पर से आरोपी अंकित देवांगन को आज दिनांक 01.08.2025 को तलब कर पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।