
संवाददाता सुरज वाधवानी
नशा मुक्त भारतीय अभियान प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सिरगिट्टी

बिलासपुर /चकरभाठा बोदरी में रथ निकाल कर नशा मुक्त भारतीय अभियान भारत के कई जगहों पर चलाया जा रहा है ब्रह्म कुमारी की मुखिया वी के कांता ने बताया कि 40 रथ पूरे भारत में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका बोदरी अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा भा एवं

पार्षद फिरतू राम उपस्थित हुए विजय वर्मा भा द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद संबोधित करते हुए भा द्वारा कार्यक्रम की सराहना की उन्होंने कहा कि नशा आज की युवा पीढ़ी को निगल रहा है युवाओं से में अनुरोध करता हूं नशे से रहो दुर जिदंगी जीओ भरपूर वर्मा

द्वारा आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग देने की लिया हमेश तत्पर हु और सभी दीदियों के आशीर्वाद से ही आज मैं सबके बीच म हु कार्यक्रम में नगर पालिका के अध्यक्ष पति श्री विजय वर्मा पार्षद

फिरतू राम किशन चंद छाबड़ा शिवम् मिश्रा रवि साहू अनूप हरियाणी एवं अखिल भारतीय हिन्दु परिषद के प्रदेश सचिव सूरज वाधवानी एवंअनेक गणमान्य और नागरिक उपस्थित हुए