
Bilaspur crime 50 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम सेमरा (चपोरा), का एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल में भारी मात्रा में ग्राम सिल्ली की ओर से कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिये लेकर जा रहा है कि सुचना पर रेड कार्यवाही हेतु टीम रवाना हुई थी, जो

कि ग्राम पोंड़ी सिल्ली मोंड के पास मोटर सायकल सवार व्यक्ति को रोककर तलाशी लेने पर मोटर सायकल चालक राजेन्द्र कुमार साहू निवासी सेमरा के पास से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 10,000 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
我来看看是咋么回事
Wishing you happiness every day.