
आठोराज मानिकपुरी पनिका समाज एवं सतगुरु कबीर आश्रम शिवरीनारायण में नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह भादो पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिनांक 7 सितम्बर 2025, रविवार को सद्गुरु कबीर सत्संग सभागार शिवरीनारायण में हर्षोल्लास के साथ संफा हुआ। कार्यक्रम में समाजिक बंधुओं की भारी उपस्थिति और उल्लासपूर्ण बातावरण देखने को मिला।

समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरवंश रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुहादास मंहत कार्यवाहक संरक्षक आठोराज मानिकपुरी समाज ने की।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कबड्डी दास जी, संस्थापक सत्य निज नाम सेवा संस्थान राजा पोंडी, गोपाल दास पड़वार, नान्हीदास दीवान, गोरेदास मानिकपुरी, डॉ. कृष्णदास मानिकपुरी, श्रीमती बेदमती महंत, पवनदास मानिकपुरी, पुरुषोतम दास, सूत्री मनीषा दास, जेपी यादव, राजेश
सिंह क्षत्री उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आठोराज मानिकपुरी पनिका समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी सोहनदास मानिकपुरी अध्यक्ष, मोतीदास महंत सचिव सुरेश दास मानिकपुरी कोषाध्यक्ष, दुर्गादास मानिकपुरी उपाध्यक्ष, गौतम दास मानिकपुरी सहसचिव, सदगुरु कबीर आश्रम पदाधिकारी रामधन दास अध्यक्ष,
जगमोहन दास सचिव, नारायण दास कोषाध्यक्ष, भगतदास उपाध्यक्ष का शपथग्रहण संपन हुआ।
एवं समारोह कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर में अतिथि स्वागत से हुई। जिसके बाद मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों ने समाज के लोगों को संबोधित किया। जिसके पश्चात संवेन्द्रनाथ अध्यक्ष लवनराज शिवरीनारायण नगर में शोभायात्रा
निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। अंत में चौका आरती एवं सत्संग के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर देवदास ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़, महेन्द्र दास अध्यक्ष मस्तूरी, युधिष्ठिर दास अध्यक्ष पामगढ़, रामधन दास अध्यक्ष नवागढ़, संतोश दास रवि पुरुषोत्तम दास परि. अध्यक्ष
कसडोल चन्द्रमणी दास + मानिकपुरी, तुलसीदास मानिकपुरी, त्रिलोकीदास महंत् मोहन दास महंत सहित भारी संख्या में मानिकपुरी पनिका समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित जनों ने इसे समाज की एकता, सहयोग और सामाजिक उत्थान का प्रतीक बताया तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।