
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज बिलासपुर
पीएम सूर्यघर योजना के लिए एक दिवसीय षिविर का आयोजन
योजना में अधिक से अधिक लोग जुडें- कार्यपालक निदेषक श्री अम्बस्ट
बिलासपुर , 18 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत आज तिफरा स्थित कल्याण भवन में सुबह 12ः30 बजे से 2ः30 बजे तक एक दिवसीय षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में 120 से अधिक लोग मौजूद थे, जिन्हे पीएम सूर्यघर योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विशेष अभियान चला रही है, इसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर षिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही जिले में सूर्य रथ द्वारा विडियो संदेष व प्रचार सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है। बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री ए. के. अम्बष्ट ने बताया कि इस योजना के तहत अब एक किलोवाट क्षमता के प्लांट लगाने पर 45 हजार रुपए की छूट मिलेगी। दो किलोवाट पर 90 हजार और तीन किलोवाट पर एक लाख आठ हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। रजिस्ट्रेशन के बाद सोलर पैनल लगाने वाले चयनित वेन्डर द्वारा आवेदक के आवास पर जाकर ड्राइंग-डिजाइन और प्राक्कलन तैयार करेंगे और उपभोक्ता के घर पर रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना करेंगे। श्री अम्बस्ट ने पाॅवर कंपनी के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं आम उपभोक्ताओं से इस योजना में जुड़ने की अपील की है। इस अवसर पर सूर्य घर सोलर पाॅवर प्लांट से जुडे वेेंडरर्स द्वारा षिविर में उपस्थित लोगों की जिज्ञासाओं के अनुरूप योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई। योजना से प्रभावित होकर 84 व्यक्तियों ने अपनी रूचि जाहिर की है। विभागीय कर्मचारी षीघ्र ही इनसे संपर्क स्थापित कर रजिस्ट्रेषन की कार्यवाही संपादित करेंगंे।
इस षिविर मंे अधीक्षण अभियंता श्री पी. श्रीनिवास राजू, सुश्री स्मिता सूर्यवंषी कार्यपालन अभियंता श्री पी.व्ही.एस. राजकुमार, श्री हेमंत चन्द्रा, श्री बी.बी.नेताम, श्री मिलिंद पाण्डेय, श्री सैय्यद मुख्तार एवं आरईसी के प्रतिनिधी श्री पी.रंजन, श्री भुवनेष्वर पटेल व क्षेत्र के सहायक अभियंता, पाॅवर कंपनी के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं सम्माननीय विद्युत उपभोक्तागण उपस्थित थे।