
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बलौदाबाजार न्यूज / :-भाटापारा जिले में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दलदली (ब्लॉक कसडोल) में पदस्थ शिक्षक वर्ग-2 चंदराम यादव पिता मंगलूराम यादव पर फर्जी अंकसूची के आधार पर नियुक्ति प्राप्त करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
आवेदक द्वारा दी गई शिकायत में उल्लेख है कि चंदराम यादव की नियुक्ति बी.एस.सी. में 67.22 प्रतिशत अंक (1800 में 1210 अंक) के आधार पर हुई। जबकि सूचना का अधिकार से प्राप्त दस्तावेज़ बताते हैं कि वर्ष 2001 में शासकीय दौलतराम महाविद्यालय कसडोल, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से उत्तीर्ण बी.एस.सी. परीक्षा में उनके मात्र 48.88 प्रतिशत अंक (1800 में 880 अंक) थे। इस प्रकार प्रस्तुत अंकसूची व तथ्य पूरी तरह भ्रामक और असत्य सिद्ध होते हैं।

आवेदक का कहना है कि शासन को गुमराह कर चंदराम यादव ने अनैतिक तरीके से शासकीय पद हासिल किया है, जो असंवैधानिक एवं दंडनीय कृत्य है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई एवं सेवा से पृथक्करण की माँग की है ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो।

शिकायतकर्ता ने 8 नवम्बर 2023 से 3 अक्टूबर 2024 तक कलेक्टर बलौदाबाजार, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत, शिक्षा मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय सहित सभी संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को बार-बार आवेदन प्रस्तुत किया। इसके बावजूद अब तक ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
अब पुनः शासन एवं प्रशासन से आग्रह किया गया है कि मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित जांच कर, दोषी पर कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जाए और आवेदक व शासन दोनों को जांच प्रतिवेदन की प्रति 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराई जाए।