
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर की 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, एकतरफा प्यार में छात्र की बदसलूकी से थी परेशान
जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम पूनम रजक (14) है, जो सीता देवी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा थी। जानकारी के मुताबिक, स्कूल का ही एक छात्र उससे एकतरफा प्यार करता था और लगातार परेशान करता था। इसी मानसिक तनाव से उसने यह कदम उठाया।
सोमवार को रोज की तरह पूनम स्कूल गई थी। दोपहर को छुट्टी के बाद वह घर लौटी और परिजनों को खाना परोसने के बाद अपने कमरे में चली गई। शाम करीब 6 बजे पिता छोटू रजक ने कमरे की ओर जाकर दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर जब दरवाजा तोड़ा गया, तो छात्रा फंदे पर लटकती मिली। परिजनों ने आनन-फानन में फंदा काटकर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ भी की जा रही है।
इधर, स्कूल प्रिंसिपल अंजना साहू ने बताया कि छात्रा की मौत के बाद उसी छात्र ने अफवाह फैलाई कि पूनम को शिक्षक और प्रिंसिपल ने पीटा था, जिससे उसने जान दी। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और छात्र द्वारा लगातार परेशान करने की बात सामने आई है।
यह घटना इलाके में सनसनी फैलाने के साथ ही स्कूल सुरक्षा और छात्र-छात्राओं की मानसिक सेहत को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है।