
संवाददाता सुरज वाधवानी
रोटी बैंक बिलासपुर एवं अखिल भारतीय हिंदू परिषद के द्वारा भोजन सेवा कार्यक्रम रखा गया

रोटी बैंक बिलासपुर एवं अखिल भारतीय हिंदू परिषद के बिलासपुर संभाग प्रभारी रितेशधर शर्मा द्वारा आज की भोजन सेवा मानसिक रूप से कमजोर बालिकाओं के विद्यालय जिनका कोई नहीं हैं भगवान् के सिवा ऐसी माता समान कन्याओं के घरौंदा छात्रावास तिफरा बिलासपुर तथा दृष्टि बाधित कन्याओं के विद्यालय छात्रावास में रोटी बैंक बिलासपुर के माध्यम से नवरात्रि के अवसर पर ..
सेवा में उपस्थित रहें अखिल भारतीय हिंदू परिषद से रितेश शर्मा (चीकु) श्री विजय हिंदुजा जी भैया, चकरभाठा के उनके एक सेवादार मित्र आदि .