
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर होगा विशेष कार्यक्रम
बिलासपुर, 30 सितम्बर 2025/जिले में 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान एवं जागरूकता के उददेश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभागृह, लाल बहादुर शाला परिसर में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री अमर अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का पंजीयन, स्वास्थ्य परीक्षण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री धर्मजीत सिंह, श्री सुशांत शुक्ला, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी शामिल होंगे। कार्यक्रम में माता -पिता भरण पोषण अधिनियम, 2007 तथा वित्तीय प्रबंधन पर विशेषज्ञों के माध्यम से व्याख्यान का आयोजन भी किया गया है