
संवाददाता सुरज वाधवानी
अखिल भारतीय हिंदू परिषद की टीम द्वारा रोटी बैंक का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर दीवेदी सिंह ठाकुर जी एवं उनकी पूरी टीम ने रोटी बैंक के सेवाभावी कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें चुनरी और सम्मान पत्र प्रदान किया। रोटी बैंक द्वारा समाज में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के इस महान कार्य को सभी ने एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया।







कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से निम्न सदस्यों का सम्मान किया गया —
- रितेश शर्मा (चीकू भाई)
- टीकाराम यादव
- रानी सिंह
- प्रांजलि मिश्रा
- दीपा यादव
- पूजा सिंह
अखिल भारतीय हिन्दु परिषद के प्रदेश मंत्री उत्कर्ष सिंह गरेवाल के नेतृत्व में इन सभी समाजसेवियों को चुनरी एवं सम्मान पत्र देकर परिषद की ओर से आदरपूर्वक सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इन कार्यकर्ताओं की सेवा भावना की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। पूरे कार्यक्रम का वातावरण अत्यंत भावनात्मक और उत्साहपूर्ण रहा, जहाँ सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना स्पष्ट झलक रही थी।