
[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर न्यूज / शहर में एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को चर्चा में ला दिया है। सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा अटल आवास कॉलोनी में 70 वर्षीय बुजुर्ग दादू राम गंधर्व और 30 वर्षीय युवती ने सात फेरे लेकर एक-दूजे का साथ निभाने का वचन दिया। उम्र के फासले को नजरअंदाज कर दोनों ने अपने प्रेम को विवाह के बंधन में बदल दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, दादू राम रोजी-मजदूरी का कार्य करते हैं। मोहल्ले में रहने वाली 30 वर्षीय युवती से उनकी जान-पहचान हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। समाज की परवाह किए बिना दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया। शुक्रवार को मोहल्ले के शिव मंदिर में विधि-विधान से दोनों का विवाह संपन्न हुआ। भगवान को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए गए, सिंदूर-दान और वरमाला की रस्मों के साथ शादी पूरी हुई।
इस अनोखे विवाह का गवाह पूरा मोहल्ला बना। बकायदा बाजे-गाजे के साथ बारात निकली, लोग नाचे-गाए और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। बुजुर्ग दादू राम की यह शादी अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां कुछ लोग इस अनोखे मिलन को देखकर हैरान हैं, वहीं कई लोग इसे सच्चे प्रेम और अपनापन की मिसाल बता रहे हैं।

70 वर्ष के बुजुर्ग और 30 वर्ष की युवती के बीच का यह प्रेम समाज की परंपरागत सीमाओं को तोड़ता नजर आ रहा है। मोहल्ले के लोग कहते हैं — “प्यार की कोई उम्र नहीं होती,” और दादू राम की यह दीवानगी इसका जिंदा उदाहरण बन गई है।