
आयुष्मान एवं वय वंदना कार्ड बनाने महाअभियान 13 अक्टूबर को
शासकीय राशन दुकानों में लगेंगे एकदिवसीय शिविर
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कि लोगों से शिविर का लाभ लेने की अपील
बिलासपुर, 11 अक्टूबर 2025/जिला प्रशासन द्वारा आयुष्मान भारत एवं वय वंदना कार्ड बनाने के लिए 13 अक्टूबर 2025 को एक दिवसीय महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। महाअभियान के अंतर्गत नगर निगम बिलासपुर के 70 वार्डों के सभी शासकीय राशन दुकानों (पीडीएस) में सवेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए नागरिकों को अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य होगा, ताकि पहचान सत्यापन कर कार्ड बनाया जा सके।
इसी प्रकार 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड बनाए जाएंगे। जिनके आधार कार्ड में न्यूनतम आयु 70 वर्ष अंकित है, वे इस योजना के पात्र होंगे। साथ ही जो वरिष्ठ नागरिक पहले से सामान्य आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं, उन्हें भी 70 वर्ष पूर्ण होने पर पुनः केवाईसी कराना आवश्यक है, जिससे उन्हें 5 लाख रुपए तक का अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो सके। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस महाअभियान में भाग लेकर आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड बनवाएँ और शिविर का लाभ उठाएं। नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में 1 लाख 54 हजार 493 सदस्य आयुष्मान कार्ड हेतु तथा 16 हजार 504 नागरिक वय वंदना कार्ड हेतु पंजीयन से शेष हैं।