[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर न्यूज । कभी ‘न्यायधानी’ कहलाने वाला बिलासपुर आज अपनी व्यवस्था की लापरवाही पर सवालों में घिरा है। सरकंडा थाना क्षेत्र के रपटा पुल पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक व्यक्ति पुल से नीचे गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक पुल के किनारे-किनारे चल रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जा गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर न रोशनी है, न सुरक्षा रेलिंग। ऐसे में हादसों की संभावना हमेशा बनी रहती है। सूचना पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों और लापता रिपोर्ट के आधार पर जांच कर रही है।
शहर के नागरिकों का कहना है कि बिलासपुर में सड़कों की हालत, नालों की सफाई और नदी किनारों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं। नाला, घाट, पुल – हर जगह गंदगी और लापरवाही का आलम है। जब तक कोई हादसा नहीं होता, तब तक जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे रहते हैं।
हर घटना के बाद कुछ दिन चर्चा, फिर वही खामोशी। सवाल यह है – आखिर कब तक शहर की यह हालत आम जनता की जान लेती रहेगी?



**breathe**
breathe is a plant-powered tincture crafted to promote lung performance and enhance your breathing quality.