[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर / भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर द्वारा जिला अस्पताल परिसर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन अब नए भवन में शुरू हो गया है। सोमवार को संभागायुक्त सुनील जैन एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल ने फीता काटकर केंद्र का औपचारिक शुभारंभ किया। दोनों अधिकारियों ने जन औषधि केंद्र का अवलोकन कर वहां उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली तथा केंद्र के संचालन की व्यवस्था की सराहना की।

इस अवसर पर संभागायुक्त जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का उद्देश्य आमजन को कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इन दवाइयों पर बाजार मूल्य की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है, जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलती है। साथ ही उन्होंने सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे मरीजों को दवाइयां जेनेरिक फार्मूले के तहत ही लिखें, ताकि अधिक से अधिक लोग सस्ती दवाइयों का लाभ उठा सकें।

जन औषधि केंद्र पूर्व में जिला अस्पताल परिसर के पीछे संचालित था, जिसे अब अस्पताल के मुख्य द्वार के पास स्थित नए भवन में स्थानांतरित किया गया है। नए भवन के उद्घाटन के साथ ही केंद्र का संचालन अधिक सुविधाजनक और सुलभ हो गया है।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंध समिति के चेयरमैन डॉ. बी.एल. गोयल, सचिव एवं सीएमएचओ डॉ. शुभा गरेवाल, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता, सोसायटी के जिला समन्वयक सौरभ सक्सेना सहित रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य, चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस पहल को गरीबों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया और केंद्र के सुचारू संचालन की शुभकामनाएं दीं।


