🌹 शोक संदेश एवं पगड़ी रस्म 🌹

जूना बिलासपुर, मोपकानाका, कतियापारा निवासी स्वर्गीय नेहचल दास सोढानी जी की धर्मपत्नी और श्री रवि सोढानी की पूज्य माताजी, स्वर्गीय श्रीमती सीमा सोढानी जी की पगड़ी रस्म का आयोजन किया गया है।
दिनांक: मंगलवार, 18 नवंबर 2025
समय: दोपहर 01:00 से 01:30 बजे तक
स्थान: पूज्य पंचायत भवन, जूना बिलासपुर
इसी स्थान पर महिलाओं की बैठक भी रखी गई है।
शोकाकुल: देवर- ईदन दास सोढानी, भतीजा- शुभम सोढानी, पोता- कुनाल सोढानी, एवं समस्त सोढानी परिवार।
व्यवसायिक प्रतिष्ठान: रवि कन्फेशनरी और नाडा उद्योग, मोपका नाका कतियापारा, बिलासपुर।


