
कोषालय अधिकारी ने किया धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण
बिलासपुर, 8 दिसम्बर 2025/ जिला कोषालय अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी बसंत गुलेरी ने सैदा स्थित धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बारीकी से खरीदी व्यवस्था देखी एवं शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश समिति प्रबंधन को दिए। उन्होंने केन्द्र में बेचने आये कुछ किसानों से चर्चा कर उनसे फिडबेक भी लिया। निरीक्षण में प्रमुख रूप से उन्हांेने खरीदे गये धान की स्टेकिंग, बारदानों की उपलब्धता, तौल मशीन, कम्पयूटर सेट एवं इन्टरनेट की व्यवस्था, किसानों को भुगतान, हमाल, डनेज, बैनर पोस्टर, किसानों के लिए की गई सुविधाएं, एफएक्यू आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शासन की नीति के अनुरूप व्यवस्था एवं खरीदी किये जाने के कड़े निर्देश दिए।


