जमीन विवाद में हत्या: सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे के भीतर 3 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर (सकरी): बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। सकरी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर कार्रवाई करते हुए, तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरण
दिनांक 11-12-2025 को प्रार्थी मयंक यादव (उम्र 20 वर्ष, निवासी चोरभट्टीखुर्द) ने थाना सकरी में अपने पिता मनबोध यादव (उम्र 48 वर्ष) की हत्या की सूचना दी। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता का खून से लथपथ शव भैराबांधा तालाब, चोरभट्टीखुर्द के पास पड़ा मिला है। मृतक के सिर पर लोहे के धारदार ‘टंगली’ से वार किए जाने के निशान थे, जिससे उनकी मौत हुई। शुरुआती जाँच में यह बात सामने आई कि हत्या का कारण जमीन का पुराना विवाद था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर, सकरी थाने में अपराध क्रमांक 956/2025 के तहत संबंधित धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस की तत्परता
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया।
गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए, घटना के चंद घंटों के अंदर तीनों आरोपियों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
गौतमचंद साहू (पिता हरिशचंद्र साहू, उम्र 33 वर्ष, निवासी चोरभट्टीखुर्द)
गुलाबचंद साहू (पिता हरिशचंद साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी चोरभट्टीखुर्द)
अजय ध्रुव (पिता सुखीराम, उम्र 22 वर्ष, निवासी चोरभट्टीखुर्द)
तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक विजय चौधरी, सउनि सुरेंद्र तिवारी, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, प्रआर रवि कुमार लहरे, और आरक्षक सुमंत कश्यप सहित पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस की इस तेज़ और प्रभावी कार्रवाई ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ाया है।


