ऑटो में ध्यान भटकाकर जेवरात चोरी करने वाली तीन महिला आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर पुलिस की चंद घंटों में बड़ी कार्रवाई
बिलासपुर पुलिस ने शहर में सक्रिय अंतर-जिला महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ऑटो में सफर कर रही एक महिला का ध्यान भटकाकर उनके मंगलसूत्र और नगदी पर हाथ साफ किया था। सिविल लाइन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर नगद मंगलसुत्र बरामद कर लिया है।
शिकायतकर्ता श्रीमती मनीषा सोनी (निवासी अटल आवास, सकरी) ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16.12.2025 को ऑटो में सफर के दौरान उनके साथ बैठी तीन अज्ञात महिलाओं ने बातों-बातों में उनका ध्यान भटकाया और उनके बैग व गले से मंगलसूत्र एवं नगदी चोरी कर ली। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल धारा 303(2), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल हुलिए के आधार पर घेराबंदी शुरू की। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड्स पर सघन जांच के दौरान संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ में तीनों महिलाओं ने अपना अपराध स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
रचना गिरी गोस्वामी (25 वर्ष), पति राजेश गिरी, निवासी महेशपुरमुरा, जिला सूरजपुर।कौशिल्या गिरी गोस्वामी (30 वर्ष), पति हरद गिरी, निवासी पोडीपोडा, जिला कोरबा।
रजन गिरी गोस्वामी (32 वर्ष), पति गब्बर गिरी, निवासी महेशपुरमुरा, जिला सूरजपुर।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 01 नग मंगलसूत्र और नगदी राशि बरामद की है, जिसकी कुल कीमत लगभग 30,000 रुपये आंकी गई है।
सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

