सीसीटीवी फुटेज से खुले ठगी के राज: सिविल लाइन पुलिस की गिरफ्त में शातिर ‘ठग तिकड़ी’, 4 बड़ी वारदातों का खुलासा”
बिलासपुर पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने का झांसा देकर मासूम लोगों को अपना शिकार बनाने वाले एक शातिर गिरोह को धर दबोचा है। पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों और चोरी के जेवरात खरीदने वाले एक सुनार सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
ठगी का तरीका और खुलासा
पकड़े गए आरोपी रामप्रसाद यादव और जितेन्द्र यादव मोटरसाइकिल बदल-बदल कर ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो आवास योजना का लाभ लेना चाहते थे। ये शातिर ठग लोगों को विश्वास में लेते थे कि यदि तुरंत राशि जमा नहीं की गई तो उनकी योजना निरस्त हो जाएगी। वे पीड़ितों को झांसा देकर बैंक में अमानत के तौर पर रखने के नाम पर उनके सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो जाते थे।

सीसीटीवी और हुलिए से पकड़ में आए आरोपी
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बढ़ती शिकायतों के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद ली। संदिग्ध पैशन प्रो (CG-10-BY-9201) बाइक के आधार पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने जानकी भट्ट और उषा साहू सहित चार महिलाओं से ठगी की बात स्वीकार की। आरोपियों की निशानदेही पर तखतपुर के सुनार कन्हैया सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है, जो ठगी के जेवरात गिरवी रखता था।
बरामदगी:
कुल कीमती ₹2,56,000/- के सोने-चांदी के जेवरात।
घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल।
₹4,500/- नगद।
इन आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन और कोतवाली थाने में बीएनएस (BNS) की धारा 318(4) व 3(5) के तहत मामले दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

