सच्चाई के 5 साल: सीजी क्राइम. न्यूज के स्थापना दिवस की रूपरेखा तैयार, जनप्रतिनिधियों का मिला बुलावा

बिल्हा, बिलासपुर:पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले समाचार संस्थान सीजी क्राइम न्यूज ने अपने गौरवशाली सफर के पांच वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 8 फरवरी को भव्य स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इसी सिलसिले में आज बिल्हा ब्लॉक में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

वरिष्ठ पत्रकारिता जगत और जनप्रतिनिधियों का संगम
बैठक में मुख्य रूप से संस्थान के संपादक कमल दुसेजा एवं उप-संपादक अजय द्विवेदी उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान वन भारत नेशनल न्यूज के उप-संपादक पवन वर्मा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तकनीकी और रणनीतिक सुझाव दिए। पत्रकारों के इस समूह ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि आगामी आयोजन को केवल एक समारोह तक सीमित न रखकर इसे सामाजिक सरोकार से जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय निकाय के प्रमुख स्तंभों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। बैठक में:


वंदना जेन्ड्रे (अध्यक्ष, नगर पंचायत)
सतीश शर्मा (उपाध्यक्ष, नगर पंचायत)
मोहन डोहरीया (सभापति एवं पार्षद)
इन सभी विशिष्ट अतिथियों को सीजी क्राइम न्यूज की टीम की ओर से पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया और आगामी स्थापना दिवस समारोह के लिए ससम्मान निमंत्रण दिया गया।
विचार-विमर्श और आगामी लक्ष्य
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ते और कमल गर्ग ने पत्रकारिता की चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। जिला रिपोर्टर सूरज वाधवानी और रूपचंद अग्रवाल ने आयोजन की जमीनी तैयारियों का ब्यौरा पेश किया, वहीं कैमरा मैन मोहित वाधवानी और हरिभूमि संवाददाता रोहिणी अग्रवाल ने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

अटल जी की स्मृतियों को नमन
बैठक के दूसरे चरण में सभी सदस्य अटल गार्डन पहुंचे। यहाँ पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यह क्षण काफी भावुक रहा, जहाँ पत्रकारिता और राजनीति के बीच स्वस्थ समन्वय और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराया गया।
मुख्य बिंदु:
स्थापना दिवस की तिथि: 8 फरवरी, 2026।
मुख्य एजेंडा: पांच वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव और भविष्य की कार्ययोजना।
सम्मान समारोह: स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पुष्पमाला भेंट कर निमंत्रण दिया गया।
श्रद्धांजलि: अटल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी गरिमा को याद किया गया।

