बिलासपुर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित टीम ने किया श्रीराधा श्याम के दर्शन.. वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा के आमंत्रण पर मुलाक़ात करने पहुंचे.
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी और सीनियर सदस्य आज वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा के बेहतराई स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। जहां बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजीत मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष तिलक राज सलूजा, सचिव संदीप करिहार, सह-सचिव हरिकिशन गंगवानी समेत कार्यकारिणी और सीनियर सदस्य मौजूद रहे.. सभी ने भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद प्रसाद और स्वल्पाहार ग्रहण किया, इस दौरान चर्चा करते हुए सीनियर पत्रकार अजय शर्मा ने वर्तमान में

पत्रकारिता और पत्रकारों के हितों की लड़ाई को लेकर चर्चा की, जिस पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि, पत्रकारिता और बिलासपुर प्रेस क्लब की गरिमा को बढ़ाने के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी प्रतिबद्ध हैं, पत्रकारों के हक को लेकर सभी जरुरी कदम उठाएं जा रहे है अत्याधुनिक प्रेस क्लब को लेकर कार्यकारिणी द्वारा आवश्यक कदम उठाएं जा रहे हैं.. निर्माणाधीन प्रेस क्लब के निर्माण कार्य में तेजी लाने और जल्द से जल्द काम पूरा करने की चर्चा भी नगर निगम आयुक्त से हुई है, वहीं प्रेस क्लब सचिव संदीप करिहार ने भी पत्रकारिता की साख को बढ़ाने और पत्रकारों के हितों को लेकर दिन रात साथ खड़े रहने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि, पत्रकारों के विकास को लेकर निरंतर काम किया जा रहा है, हालांकि कार्यकारिणी का निर्वाचन अभी अभी हुआ है, लेकिन विकास का रोडमैप तैयार किया जा चुका है.. प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष तिलक राज सलूजा ने भी वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा को विश्वास दिलाते हुए कहा कि, प्रेस क्लब की कार्यकारिणी अपने वादों को लेकर प्रतिबद्ध है, और सीनियर पत्रकारो के मार्गदर्शन के साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पत्रकारों के विकास और उनके हितों के लिए काम करेगी.

