संवाददाता रुपचंद अग्रवाल
बिल्हा: हनुमान चालीसा समिति ने किया बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन, हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ फूंक बिगुल
बिल्हा। छत्तीसगढ़ के बिल्हा क्षेत्र में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान चालीसा समिति के तत्वावधान में ‘नव वर्ष पारिवारिक हिंदू मिलन’ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। गुरु नानक धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल धार्मिक उल्लास दिखा, बल्कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ गहरा आक्रोश भी प्रकट किया गया।

बांग्लादेशी कट्टरपंथियों को कड़ी चेतावनी
कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया। समिति के संरक्षकों ने कड़े शब्दों में संदेश दिया कि अब हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा। पुतला दहन के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि कट्टरपंथी ताकतों के विनाश का समय अब निकट है।
संरक्षकों का तीखा प्रहार: ‘मौन त्यागने का समय’,
समिति के संरक्षक डॉ. आर.सी. अग्रवाल एवं संतोष यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बरता की सभी हदें पार हो गई हैं। उन्होंने कहा: हिंदू परिवारों के घरों को आग लगाना, युवाओं को जिंदा जलाना और महिलाओं पर जुल्म करना वहाँ एक आम बात हो गई है। यह विडंबना है कि इस घृणित हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय और हमारी व्यवस्थाएं मौन हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि भारतीय सेना को पूरी खुली छूट दी जानी चाहिए, क्योंकि उनकी दृष्टि में यही इस वैश्विक समस्या का एकमात्र स्थायी समाधान है।

भजन संध्या और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
आक्रोश के साथ-साथ कार्यक्रम में भक्ति का अनूठा संगम भी देखने को मिला। समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने राम स्तुति, वंदना और आरती के साथ वातावरण को भक्तिमय कर दिया। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के जरिए भारतीय हिंदुओं को संगठित होने और अपनी संस्कृति की रक्षा हेतु एकजुट होने का आह्वान किया गया।
युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी
इस आयोजन की सफलता में स्थानीय महिलाओं और युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया। समिति के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन की बधाई दी।

इनका रहा विशेष सहयोग
कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में प्रथम गुप्ते, जितेश देवांगन, यश शर्मा, वरुण गोस्वामी, आयुष गुप्ता, शिवम नौबतका, हरीश गुप्ते, कमल गर्ग, बसंत शर्मा, राहुल शर्मा, हृदय यादव, राजेश नागलिया, सुखी देवांगन, जलेश्वर कौशिक, सतीश शर्मा, राजकुमार मानिकपुरी, कन्हैया व मोनू नौबतका, श्रवण गुप्ता, सुरेंद्र मित्तल और यशवंत कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।

