राष्ट्रीय जंबूरी के लिए 214 रोवर-रेंजर रवाना
बिलासपुर, 06 जनवरी 2026/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बिलासपुर की 214 सदस्यीय रोवर-रेंजर एवं प्रभारियों की टीम को प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में भाग लेने हेतु बालोद (छत्तीसगढ़) के लिए रवाना किया गया। यह दल 6 से 8 जनवरी तक आयोजित पूर्वाभ्यास शिविर में सहभागिता करेगा, जिसके उपरांत 9 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी में शामिल होगा।
रोवर-रेंजर एवं प्रभारियों के दल को आज जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त श्री विजय टांडे तथा जिला मुख्य आयुक्त बिलासपुर श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सहायक संचालक श्रीमती वर्षा शर्मा एवं श्री अखिलेश मेहता (एमआईएस प्रभारी) विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला दल प्रभारी रोवर डॉ. प्रदीप कुमार निर्णेजक एवं रेंजर दल प्रभारी सुश्री लता यादव के नेतृत्व में दल हुए रवाना। अतिथियों ने रोवर-रेंजर्स को शुभकामनाएँ देते हुए जंबूरी में अनुशासन, सेवा एवं नेतृत्व कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों एवं अन्य देशों से आए रोवर-रेंजर सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्कृतियों, परंपराओं, सेवा गतिविधियों, नेतृत्व विकास कार्यक्रमों एवं साहसिक क्रियाकलापों का आयोजन किया जाएगा। यह जंबूरी रोवर-रेंजर्स में सेवा भावना, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

