ऑपरेशन “प्रहार” के तहत कोनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: संगठित रूप से जुआ खिलाने वाले 07 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन “प्रहार” के अंतर्गत कोनी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) के कड़े निर्देशों के पालन में, पुलिस ने देवनगर क्षेत्र में दबिश देकर संगठित रूप से जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर प्रमोद कौशिक के घर दी दबिश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री गगन कुमार (IPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक भावेश शेंडे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि देवनगर कोनी स्थित प्रमोद कौशिक के घर में बड़े पैमाने पर जुआ संचालित किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रेड की कार्रवाई की, जहाँ आरोपी ताश की 52 पत्तियों पर पैसों का दांव लगाते पाए गए।

जप्त मशरूका (कुल कीमत ₹2,21,850/-)
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नगदी और सामान बरामद किया है:
- नगद राशि: ₹71,850/-
- मोबाइल: 05 नग स्मार्टफोन
- वाहन: 03 नग मोटरसाइकिल
- अन्य: 02 बंडल ताश और प्लास्टिक कारपेट
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
पकड़े गए आरोपियों में प्रमोद कौशिक (32), रवि कौशिक (26), निक्कू राव उर्फ निखिल (23), देवेन्द्र सिंह ठाकुर (44), संतोष राजपूत (40), मनोज महानंद (49) और अतिश ताम्रकार (30) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी जुआ एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
वैधानिक कार्रवाई
सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 22/2026 के तहत छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 112 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को आज दिनांक 21.01.2026 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भावेश शेंडे, एएसआई अशोक चौरसिया, प्रधान आरक्षक बालेश्वर तिवारी, आरक्षक थमेंद्र रात्र, संजय गोस्वामी और रामकुमार बघेल का विशेष योगदान रहा।

