ब्यूरो रिपोट राहुल खटवानी
आदि शक्ति मां शीतला, शीतलापारा कांकेर में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया
प्रतिष्ठा समारोह का द्वितीय वर्ष
500 दीपकों की रोशनी से जगमगाया मां शीतला का धाम, भक्तिमय माहौल में हुआ आयोजन

कांकेर। नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शीतलापारा स्थित आदि शक्ति मां शीतला मंदिर में श्री रामलाल प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्ष के अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर मां शीतला की विशेष आराधना करते हुए श्रद्धालुओं द्वारा 500 दीपक जलाकर पूरे मंदिर परिसर को रोशनी से जगमगा दिया गया। दीपों की इस अद्भुत छटा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान मां शीतला की विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसमें मंदिर के मुख्य पुजारी खिलावन प्रसाद माली एवं उनके छोटे भाई पुजारी पुरन प्रसाद माली ने पारंपरिक विधि-विधान से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। वैदिक मंत्रोच्चार और आरती के साथ मां शीतला से क्षेत्र की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की गई।
प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्ष के अवसर पर आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों ने दीप प्रज्वलन कर मां के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की और पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। मंदिर परिसर में भक्ति गीतों और जयकारों से वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों एवं नगरवासियों ने बताया कि मां शीतला मंदिर क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है और हर वर्ष प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर विशेष आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 500 दीपकों के साथ आयोजन को और भी भव्य रूप दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति, स्थानीय भक्तों और ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा। आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।

