
रोड निर्माण के दौरान बीजेपी के पूर्व पार्षद ने वर्तमान कांग्रेस पार्षद से अगरबत्ती एवं नारियल लूटकर फेंका नाले में

बिलासपुर के कस्तूरबा नगर वार्ड 19 में रोड निर्माण के दौरान बीजेपी के पूर्व पार्षद रमेश जायसवाल ने वर्तमान कांग्रेस पार्षद भारत कश्यप से अगरबत्ती एवं नारियल लूटकर नाले में फेंका एवं ध्यान रखने की धमकी तक दे डाली दी,मामला कस्तूरबा नगर के माँ शारदा मंदिर से कारगिल चौक तक बन रहे डामर रोड के कार्य को प्रारंभ करने से पहले वर्तमान
कांग्रेस पार्षद भारत कश्यप द्वारा अगरबत्ती एवं नारियल (श्रीफल) के साथ पूजा प्रारंभ करने कस्तूरबा नगर के आम जानता तैयारी कर रहे थे,उसी दौरान भाजपा के पूर्व पार्षद रमेश जायसवाल ने वर्तमान कांग्रेस पार्षद भरत कश्यप के हाथों से नारियल एवं अगरबत्ती लूटकर नाले में फेंक दिया एवं ध्यान रखना की कहकर धमकी भी दे डाली ऐसी हरकत देखकर वार्ड वासियों में पूर्व पार्षद रमेश जायसवाल के प्रति आक्रोश फैल रहा है विकास कार्य में रोड़ा डालने और खलल डालने से वार्ड नागरिकों ने बताया कि पूर्व पार्षद ने मानसिक संतुलन खो चुके हैं और हमारे वार्ड के विकास कार्यों में राजनीति कर रहे हैं!