
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर/ आपको जानकारी देते चले कि कल मंगलवार को दोपहर एक महिला ने बिलासपुर महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने मीडियाकर्मियों से बातचित के दौरान बताई कि मेरे पति द्वारा मुझे आधी रात को तलाक तलाक तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया गया।
गौरतलब है, कि….
युवक ने रात 12.30 बजे तलाक, तलाक, तलाक बोलकर अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। परेशान महिला अकेली सड़क पर भटकती रही। सूचना पर पिता देर रात अपने बेटी को लेकर वापस घर लौटे। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के नाम पर लोन के पैसे छूटने के लिए मायके से पैसे की मांग करते हैं और नहीं देने पर मारपीट व प्रताड़ित करते हैं।
इस मामले में महिला थाने में आरोपी पति व ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। महिला थाना पुलिस ने बताया कि देवरीखुर्द कृष्णा नगर निवासी समीना सुल्तान पिता हुसैन (29) का निकाह 4 जुलाई 2024 को अब्दुल रहमान दीपिका जिला कोरबा निवासी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था।
विवाह में अपने हैसियत के अनुसार लड़की के पिता ने घरेलू उपयोग के सभी समान व सोने चांदी के जेवर समेत नगदी 12 लाख रूपये उपहार में लड़के के परिवार को दिए थे।
विवाह से पहले बताया गया था कि स्वयं का घर है और स्वयं का ट्रक भी, चलता है। विवाह के बाद पता चला कि पीड़िता के पति कोई काम धंधा नहीं करता है। सिर्फ एक सेकेंड हेंड ट्रक है, लेकिन घर नहीं है। ससुराल में पीड़िता के पति अब्दुल रहमान खान, मामा ससुर सकील अहमद खान, सास शबनम सोबरा, ननद सलमा सोबरा द्वारा दहेज में मिले समान को घटिया व संडे मार्केट का खरीदा हुआ बोलकर प्रताड़ित करने लगे।

बेस्वाद खाना बनाने का आरोप लगाकर सभी के सामने अपमानित करते हैं। वाशिग मशीन होने के बावजूद भी घर का सभी कपड़े हाथ से धुलवाते हैं। काम सीखाने का झांसा देकर दिन भर पीड़िता से काम करवाते हैं। पति भी अपने परिवार वालों का साथ देते हुए मारपीट करते हैं। इस बीच आरोपी पति ने रात 12.30 बजे समीना को तीन बार तलाक तलाक तलाक- बोलकर घर से निकाल दिया। सूचना पर पिता हुसैन बिलासपुर से तत्काल दीपका पहुंचकर अपने बेटी को सुरक्षित घर लेकर आए।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति अब्दुल रहमान खान मामा ससुर सकील अहमद खान सास शबनम सोबरा ननंद सलमा सोबरा के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।