
शोक संदेश पुराना बस स्टैंड के व्यापारी सुरेश छाबड़ा की माता जी का निधन
अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि स्व: दौलतराम छाबड़ा जी की धर्मपत्नी श्रीमती चन्द्रा देवी छाबड़ा जी का निधन हो गया है

जिनकी अंतिम यात्रा गुरुवार दिनांक 23/1/2025 समय दोपहर 12:00 बजे उनके निज निवास मनोहर टाकीज के पीछे सिदारा कम्पाउन्ड से संत कंवर राम श्मशान गृह मधुबन मुक्ति धाम दयालबंद जाएगी।शोकाकुल परिवार पुत्र:- अमर छाबड़ा (पूज्य सिंधी पंचायत राजकिशोर नगर संरक्षक सुरेश छाबड़ा, राजेश छाबड़ा (पिंकी)पौत्र – नरेंद्र, सतीश, रवि दामाद – सुरेश सितलानी बेमेतरा डोयट्रा- संतोष महेता, सुनील महेता, हर्ष सितलानी, एवं समस्त छाबड़ा परिवार।व्यावसायिक संस्थान राजा गारमेंट पुराना बस स्टैंड बिलासपुरश्री गुरुनानक फुट वेयर व रेडीमेड काली मंदिर के पास तिफरा बिलासपुर