
यह मेरी नहीं जनता की जीत है विजय भा विजय की विजय हुई
नगरी निकाय चुनाव के परिणाम 15 फरवरी को आ गए,बिलासपुर जिले कि नगर पालिका बोदरी में त्रीकोणीय मुकाबला था उसमें आज नगर पालिका बोदरी कि जनता ने इतिहास बना दिया पहली बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नीलम विजय भा् अध्यक्ष पद एवं चार अन्य पार्षद का चुनाव जीत कर इतिहास बनाया, आम आदमी पार्टी के लोग बड़े जोश में दिखे इस अवसर पर विजय भा् ने हमर संगवारी से बात करते हुए कहा की यह मेंरी नहीं जनता की जीत है जनता से किए गए सारे वादे पूरे होंगे बोदरी नगर

पालिका को एक आदर्श नगर पालिका बनाएंगे और जनता ने जो हमारे उपर भरोसा जताया है उनके भरोसे,व विश्वास पर खड़े उतरेंगे पूरी बोदरी के नगर वासियों को बहुत-बहुत तहे दिल से धन्यवाद आभार, आम आदमी पार्टी के नेता जसबीर चावला ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है और दिल्ली मॉडल यहां पर लागू किया जाएगा सारी सर्व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी बोदरी नगर के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है वह मेहनत रंग लाई और आज हमें भारी विजय मिली विजय भा् और पार्टी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत

बधाई और शुभकामनाएं पार्टी की नेता प्रियंका शुक्ला ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में तीसरी शक्ति उभर कर आ गई है वह है आम आदमी पार्टी और इस नगर निगम चुनाव में छत्तीसगढ़ के जिला से जो रिजल्ट आ रहे हैं उसे देख कर और ताकत और शक्ति मिली है आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत का इस्तेमाल करेंगे जनता के सेवा के लिए और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छा कार्य करेगी कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारों को बहुत बधाई शुभकामनाएं सिंधी समाज में खुशी की लहर दोडी़ सभी ने विजय भा् को बहुत बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं दी 15 वार्ड में से 9 वार्ड में भाजपा ने जीता ,4 वार्ड में आम आदमी पार्टी,जीती, 2 वार्ड में में कांग्रेस जीतपार्टी के कार्यकर्ता व समाज के लोगों ने भी हमर संगवारी का आभार व्यक्त किया और कहा की जिस तरह आपने चुनाव के समय में सच का साथ दिया वह निष्पक्ष होकर आपने पत्रिकारिता की वह जनता को जगाया उसके लिए हमर संगवारी परिवार और विजय दुसेजा का हम बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं हमर संगवारी परिवार की ओर से सभी
विजेताओं को बहुत बहुत बधाईया व शुभकामनाएं