
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर/ मामले का विवरण इस प्रकार है कि चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है।
जिस पर आज दिनांक 21.02.2025 को थाना कोटा द्वारा कार्यवाही करते हुये अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर रेड कार्यवाही कर ग्राम बंजारीपारा केंदा में आरोपी अमरीका लकड़ा पिता चलकराम लकड़ा उम्र 46 वर्ष निवासी बजारीपारा केंदा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के कब्जे से प्लास्टिक डिब्बा में कुल 06 लीटर महुआ शराब कीमती 1200 रू. को विधिवत जप्त कर आरोपी अमरीका लकड़ा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये
आरोपी अमरीका लकड़ा को 21.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया आज दिनांक 21.02.2025 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप भावेश शेंडे, HC 626 राधेश्याम मरावी,आरक्षक ईश्वर नेताम, आर राकेश पोर्ते, महिला आर गोमती पेंन्द्रो की विशेष भूमिका रही।