
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर/ मामले का विवरण इस प्रकार है कि चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है।आज दिनांक 25.02.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि सुंदनपारा कोटा में अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब निर्माण कर बिक्री कर रहे हैँ,
मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में दो टीम गठित कर सुंदनपारा कोटा में कार्यवाही करते हुये अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर रेड कार्यवाही कर आरोपी दुर्गेश मरावी पिता श्रीराम स्वरूप मरावी उम्र 34 वर्ष निवासी सुंदनपारा कोटा को विधिवत जप्त कर आरोपी विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये को 25.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया हैं।

उक्त कार्यवाही में सुमित कुमार (प्र.भा.पु.से.), सहायक उप निरीक्षक मोहन लाल सोनी,सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे, प्रधान आरक्षक 479 प्रेम प्रकाश कुर्रे , प्रधान आरक्षक 41 रवींद्र मिश्रा का विशेष भूमिका रही।
नाम आरोपिया –
1- दुर्गेश मरावी पिता श्रीराम रामस्वरूप उम्र 34 वर्ष साकिन सुंदनपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर