
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
पंचायत चुनाव का भी रिजल्ट घोषित होते होते हुए सरपंच बनने से लोगो में खुशी का महौल है इसी बीच गोकुलपुर सरपंच बलराम पोर्ते ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर जनता का आभार जताते हुए
अपने परिक्षेत्र में विजय जुलूस निकाल कर सभी के घर पहुंच कर आशीर्वाद लिया और कहा कि मेरे जीत का पुरा श्रेय ये मेरा गांव परिवार को जाता है

बलराम पोर्ते ने कहा कि मै जीत के बाद पहली प्रथामिकता रहेगी राशन कार्ड और अन्य कार्ड बनावाने का शिविर लगाया जायेगा और स्वास्थ को लेकर गोकुलपुर मे एक अस्पताल की मांग किया जायेगा जिंससे मेरे पंचायत मे भी एक अस्पताल मिले जिंससे सभी को तत्काल सुविधा मिल सके