
कमल फूल के झंडे वाली गाड़ी में पेट्रोल भरवाकर फरार हुआ चालक, CCTV में कैद हुई घटना
बिलासपुर (छ.ग.) – जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। कमल फूल के झंडे लगी एक सफेद मारुति डिजायर कार में पेट्रोल भरवाने के बाद चालक बिना भुगतान किए फरार हो गया। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

कैसे हुई वारदात?
घटना 6 मार्च सुबह 4:45 बजे की है। सुभाष पेट्रोलियम, जो बिलासपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर स्थित है, वहां एक सफेद मारुति डिजायर कार पहुंची। चालक ने पेट्रोल पंप कर्मी को फुल टैंक भरने के लिए कहा। कार में 3101 रुपये का पेट्रोल डाला गया। जब कर्मचारी टंकी का ढक्कन बंद कर रहा था, तभी चालक अचानक कार भगाकर फरार हो गया।
रोकने की कोशिश में हुआ पथराव
गाड़ी के फरार होते ही पेट्रोल पंप कर्मचारी ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। गाड़ी रोकने के लिए उसने पत्थर भी फेंके, लेकिन चालक तेजी से कोरबा-पेंड्रा मार्ग की ओर भाग निकला।
CCTV में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
पेट्रोल पंप प्रबंधन ने इस पूरी घटना की CCTV फुटेज को खंगाला और तत्काल रतनपुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब कार चालक की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई है।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर गाड़ी का नंबर और चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे पेट्रोल पंप संचालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि पेट्रोल पंपों की सुरक्षा बढ़ाई जाए और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो।