
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर / मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की उम्र करीब 11 वर्ष 2 माह की है दिनांक 06.03.2025 के शाम करीब 05.30 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है, कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिक लड़की को बहला फूसलाकर अपहरण कर ले गया है
की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था कि दिनांक 07.03.2025 को पतासाजी दौरान सूचना मिला कि अपहृत बालिका के साथ अमर कर्ष नामक युवक से जान पहचान है जो नाबालिक बालिका को बहला फूसलाकर ले गया है, उच्च अधिकारीयों के
जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर अपहृत बालिका को संदेही अमर कर्ष के सकुनत ग्राम सकर्रा थाना हिर्री में दबिष दिया गया जहां अपहृत बालिका आरोपी के घर में बरामद होने दस्तयाब कर पूछताछ करने पर बताई कि आरोपी अमर कर्ष से वर्ष 2023 में गांव की शादी के दौरान जान पहचान हुआ था

जो शादी करने का झांसा देकर बहला फूसलाकर अपने साथ लेकर गया और शादी करने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया है, पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ी जाकर आरोपी अमर कर्ष को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी:-
अमर कर्ष पिता प्रदीप कर्ष उम्र 19 वर्ष निवासी षिव चौक के पास सकर्रा थाना हिर्री, जिला बिलासपुर (छ.ग.)