
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर/ मामले का विवरण इस प्रकार है कि बिल्हा थाना क्षेत्र मे जुआ/सट्टा खिलाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर पर मुखबीर तैनात किया गया था इसी क्रम मे थाना बिल्हा को दिनांक 11.03.2025 को मुखबीर से सूचना पर ग्राम गोढी श्मशान घाट पर फड़ लगाकर कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है
सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौके जाकर रेड कार्यवाही कर 06 व्यक्तियों को जुआ खेलते पाये जाने पर पकड़कर थाना लाकर आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी व नगदी रकम 14500- रूपये जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है एवं पृथक से धारा 170 बीएनएसएस के तहत् कार्रवाई कर माननीय कार्यपालिक दंडाधिकारी महोदय के आदेश पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा जा रहा है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश साहू, उनि शत्रुहन प्रसाद लहरे, प्र.आर. 1412, प्र.आर. 844 रूपेश तिग्गा आरक्षक 1107, 1160, 851, 1210 की अहम भूमिका रही।