
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
चकरभाठा बाजार में अपराधियों का बढ़ता आतंक,गुपचुप ठेला पलटाकर व्यवसायीक से की मारपीट आरोपी गिरफ्तार..
नाम आरोपी:- बंटी चंदानी पिता मनोज चंदानी उम्र 32 वर्ष साकिन थाना चकरभाठा
बोदरी / ताजा मामला बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र से सामने आया है,जहा पर एक चाट/ गुपचुप व्यावसायिक के साथ छेत्र के ही कुछ अपराधिक प्रवृति के व्यक्ती द्वारा मारपीट कर ठेले को पलटाने का मामला सामने आया है।
जिसकी प्रार्थी ने थाना चकरभाठा में शिकायत दर्ज़ कराया है कि प्रार्थी का आरोप है,कि प्रतिदिन की तरह मैं अपने यथा स्थान चकरभाठा मेन रोड राधिका मोबाइल के सामने चाट,गुपचुप का ठेला लगाया था। तभी 21/03/25 की रात्रि 9:30 के करीब
करीब चकरभाठा मार्केट का बंटी एवं उनके चार-पांच साथी शराब के नशे में दुकान पहुंचे जो बेवजह गुपचुप खाते-खाते गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे जिसकी वजह से ग्राहकों को समस्या हो रही थी वहां कुछ लड़कियां और महिलाएं भी थी।

जिसका उसने विरोध किया तो आरोपी आक्रोशित हो गया और उनके द्वारा संचालक के साथ मारपीट करते हुए ठेले को पलटा दिया गया। जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है और गल्ला ने रखा 4500 भी गायब है। जिस मामले को संज्ञान में लेते हुवे आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने शिकायत के कुछ घण्टे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है।