
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.04.2025 के शाम टाउन भ्रमण दौरान रात्रि करीब 09.45 बजे सूचना मिला कि राजकिशोर नगर बीएसएनएल कार्यालय के सामने बहुत सारे लड़के 10-15 मोटर सायकल को आमरोड मंे खड़ी करके रोड में केक काट रहे हैं
उक्त सूचना पर तत्काल टीम मौके पर भेजा गया जहां पुलिस टीम को आते देख लड़के अपनी मोटर सायकल को छोड़कर भागने लगे किन्तु अनावेदक क्रमांक 01 से 04 तक मौके पर खड़े रहे जिन्हे समझाने का प्रयास करने पर पुलिस टीम के साथ बहस करते हुये आम रोड पर केक काट रहे हैं तो क्या करोगे कहते हुये विवाद करने पर उतारू हो गये

थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में अनावेदकों को पकड़कर थाना लाया जाकर प्रतिबंधक धाराओं के अंतर्गत एवं मौके पर मिले 15 नग मोटर सायकल पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।