
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर/ विगत 7 अप्रेल को आज़ाद युवा संगठन द्वारा वार्ड क्रमांक 43 देवरीखुर्द स्थित अटल आवास पर रह रहे लोगों पर निगम प्रशासन द्वारा एक मुस्त 30-50 हजार की राशि जमा करने को बाध्य करने की शिकायत माननीय जिला कलेक्टर बिलासपुर, निगम प्रशासन एवं महापौर से करते हुए।
एक मुश्त राशि नही जमा कर पाने का निवेदन करते हुए पूर्व मे प्रशासन द्वारा निर्धारित राशि 315 जमा करने की बात कहते हुए आज़ाद युवा संगठन एवं अटल आवास रहवासीयो द्वारा माँग की गई थीएवं साथ ही साथ देवरीखुर्द अटल आवास पर 10-15 वर्षो से किराए पर रह रहे किराएदारो को मालिकाना हक देने की बात कहते हुए ज्ञापन सौंपा गया था, जिसे जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन द्वारा मान्य करते हुए किराएदारो की सूची जमा करने की बात कही गई थी
उक्त बातो को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक को आज़ाद युवा संगठन द्वारा अटल आवास पर निवासरत 48 किराएदारो की सूची तोरवा जोन क्रमांक 6 जोन कमिश्नर श्रीमती मधुलीका सिंह को ज्ञापन सहित सौंपा गया। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्रशेखर आज़ाद नगर देवरीखुर्द मे पंचयत शासन काल में लगभग 2015-16 एवं 2018-19 में नायक महोल्ला के सामने निर्मित पांच व्यसाइक दुकान किन किन क्यक्तियो के नाम पर जारी है

की सूची एवं पंचयत शासन काल निर्मित समुदायीक सुलभ शौचालय को निगम प्रशासन द्वारा तोड़े जाने का उद्देश्य क्या है की चाही गई जानकारी मांगी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती नफीसा खातून, संगठन वार्ड अध्यक्ष, श्री शेख सब्बीर राइन संगठन जिला प्रचार मंत्री, पूर्णिमा भट्ट, कलोज भट्ट, रुखसाना बेगम, जलालुद्दीन, समीमां बेगम, आदि उपस्थित रहे।